गत दिनों आजमगढ़ जिले के अहिरौला ब्लॉक के गांव केदारपुर में भीषड़ आगजनी में कई परिवार बर्बाद हो गए। ज्ञात हो कि आग इतनी भयानक थी कि घर का एक समान तक नहीं बचा और कई मवेशियों की भी क्षति हुई। इस घटना के बाद कई दिग्गज नेता भी वहां का दौरा किए । मोहल्ला न्यूज के फाउंडर विकाश दूबे ने इस घटना की जानकारी ग्राम्यजन सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव डॉ. बालगोविंद दूबे जी को दी जिसके बाद उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की और साथ में ब्लॉक कोयलसा के गांव धनेज दूबे के ग्रामवासियों ने मिलकर भरपूर सहयोग किया, जहां धनंजय पांडेय, सुमित दूबे, अर्पित दूबे, विकास दूबे, किशन पाण्डेय, संदेश दूबे, हरिओम दूबे, विपिन गौड़, अमन दूबे, विमल दूबे एवं ग्राम्यजन सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव बालगोविंद दूबे जी की अहम भूमिका रही।
आजमगढ़ के केदारपुर आगजनी में ग्राम्यजन सेवा ट्रस्ट व ग्रामवासियों द्वारा उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री
