शिवलीपुर गांव में होगा श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य आयोजन, आचार्य आशुतोष जी महाराज करेंगे वाचन

शिवलीपुर गांव में होगा श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य आयोजन, आचार्य आशुतोष जी महाराज करेंगे वाचन

अम्बेडकर नगर। तहसील अकबरपुर के ग्राम शिवलीपुर में 15 मई से 22 मई 2025 तक श्रीमद्भागवत कथा (सप्ताह ज्ञान यज्ञ) का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम ग्रामवासियों के आध्यात्मिक उत्थान और धार्मिक जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

कथा वाचक के रूप में राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध प्रवक्ता आचार्य आशुतोष जी महाराज (काशी) श्रोताओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं एवं श्रीमद्भागवत महापुराण की दिव्यता से परिचित कराएंगे।

कथा प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगी। आयोजन से एक दिन पूर्व 14 मई 2025 को कलश यात्रा प्रातः 8:00 बजे से निकाली जाएगी, जिसके बाद देव आह्वान पूजन का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से होगा।

समापन दिवस 22 मई 2025 को पूर्णाहुति दोपहर 12 बजे होगी, जिसके उपरांत भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण सांय 4 बजे से किया जाएगा।

आयोजक राममूर्ति मिश्रा व निवेदक कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया,

> “यह कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जीवन में धर्म, भक्ति और सदाचार को आत्मसात करने का एक पवित्र अवसर है। सभी श्रद्धालुजन सपरिवार आमंत्रित हैं।”

कार्यक्रम स्थल: ग्राम – शीवलीपुर, पोस्ट – रामपुर मंगूरा डिल्ला, तहसील – अकबरपुर, जनपद – अम्बेडकर नगर।

इस आयोजन में आशुतोष मिश्रा, अक्षत मिश्रा, अन्नपूर्णा मिश्रा, तथा समस्त मिश्रा परिवार व ग्रामवासी सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *