सरकार के तुगलकी फरमान स्वीकार नही---सुनील सिंह
Category Education
Publish Date: 10-07-2024
बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बैरिया इकाई की ब्लॉक स्तरीय बैठक मंगलवार को बीआरसी परिसर में हुई। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध जताया। संगठन ने शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण करने की मांग की।
ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सात साल से सरकार ने न तो शिक्षकों की पदोन्नति की है और न ही जिले के भीतर होने वाले तबादले किए हैं। अब सरकार ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश कर शिक्षकों उत्पीड़न कर रही है। यदि सरकार संगठन की उचित मांगों यदि सरकार संगठन की उचित माँगों जैसे कि 15 CL, 15 हाफ CL, 30 EL , कैशलेश चिकित्सा सुविधा आदि को पूरा करे तथा दूर दराज तथा दुर्गम स्थानों पर अवस्थित विद्यालयों में आवास तथा सुरक्षा मुहैया कराये तो हमें ऑन लाइन उपस्थिति देने में कोई दिक्कत नहीं। उन्होंने कहा कि संगठन की अगली रणनीति से बहुत जल्द आप सबको अवगत कराया जाएगा।आप सबकी एकता के बल पर ही हम हर बार की तरह इस बार भी सफल होंगे। बैठक में प्रमुख रूप सेमहामंत्री प्रवीण ओझा, विनोद यादव , भरत गुप्ता, धर्मनाथ जी मौर्य, ब्रजेश वर्मा, पंकज सिंह, देवतानंद तिवारी, अवनीश पांडेय, दिनेश तिवारी , रामेश्वर उपाध्याय , सुधीर सिंह, मुहम्मद मुस्तफा, एकबाल जी सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे