केंद्र और प्रदेश सरकार सभी मुद्दों पर विफल - डाक्टर संग्राम सिंह यादव
Category Political
Publish Date: 25-07-2024
देश बहुत खूबसूरत है एक बार देखने की तमन्ना है लेकिन जिंदगी है कहां ठहर जाए कोई कह नहीं सकता ।
आजमगढ़। अतरौलिया विधानसभा के विधायक डाक्टर संग्राम सिंह यादव ने कहा कि अकोरोना काल के बाद से बच्चे नेट्वर्किंग के जाल में फंस गए हैं। क्योंकि जिस मोबाइल से हम बच्चों को दूर रखते थे आज वही मोबाइल हम उनको देने को मजबूर हैं। क्योंकि जितने भी होमवर्क हो रहे हैं ऑनलाइन हो रहे हैं। और बच्चे स्मार्टफोन लेकर रात और दिन इस होमवर्क के चक्कर में मोबाइल के अन्य सिस्टम के शिकार हो रहे हैं । आज पारंपरिक खेल गांव से खत्म होते जा रहे हैं। जिसका कारण है कि हमारे गांव के बच्चे युवा से लेकर बुजुर्ग तक शुगर थायराइड किडनी कैंसर के शिकार हो रहे हैं । हमारे यहां रोग दूर-दूर से लोग आते हैं। अपने इलाज के खर्च के लिए लेकिन मेरे यहां जो भी आता है ।मैं अपने निधि की चिंता ना करते हुए पहले उसके जीवन की चिंता करता हूं ।और गांव में विकास भले ना हो लेकिन मेरी निधि से अगर गरीबों की जिंदगी बचती है तो मैं अपनी पूरी निधि खर्च करने को तैयार रहता हूं। आज देश में सरकार भले ना इडीगठ बंधन की बनी हो लेकिन पूरे देश में सरकार बनने के बाद भी मायूसी है। मोदी के चेहरे पर चिंता है ।क्योंकि हमारा गठबंधन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी के अगुवा राहुल गांधी की जोड़ी ने सरकार के नाक में दम कर दिया है । आज पूरे विश्व में अयोध्या के अवधेश और हमारे अखिलेश का डंका बज रहा है। आने वाले 2027 के चुनाव में हमारी सरकार एक बड़े मेजोरिटी के साथ आ रही है देश की जनता एक बड़े बदलाव के मूड में खड़ी है चुनाव तो अभी दूर है। लेकिन कुछ लोग कहते हैं की संग्राम यादव अभी से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन हमारे नेताजी मुलायम सिंह यादव जी करते थे जनता के बीच एक नेता का संबंध प्रेमी और प्रेमिका का होता है ।और उससे बडा पति और पत्नी का होता है मुझे गांव-गांव को काम करके सुंदर बनाने का शौक है। लेकिन शिलापट्ट और उद्घाटन करने का शौक नहीं है। आने वाले समय में जनता आशाभरी निगाहों से समाजवादी की तरफ देख रही है। यही कारण है कि 2024 के चुनाव में हमारी पार्टी देश में तीसरीसबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है सरकार की नींद हराम है क्योंकि वोट देने वाला भी मायूस है और वोट पाकर जीतने वाला भी मायूस है। देश की कुर्सी पर बादशाह तो बैठा है लेकिन बादशाह उदास है। हमारे नेता उनको एक कदम भी देश की जनता के साथ गलत करने का मौका नहीं दे रहे हैं ।हम लोगों का बस एक उद्देश्य है गरीब पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को पैरों पर खड़ा करके उसे आत्मनिर्भर बनाना है यही हमारी पार्टी और हमारे नेता जी का उद्देश्य है औरविकास कितना कितना भी कर दीजिए लेकिन विकास की भूख कभी कम नहीं होती सड़के बने या ना बने लेकिन बीमार लोगों के लिए इलाज के पैसे की कमी नहीं होगी। विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने क्षेत्र के युधिष्ठिर पट्टी गांव के छत्तरपटटी में आज दिन बुधवार को विधायक निधि से बना फततु प्रजापति के घर से भेजु प्रजापति के घर तक 350 मी सीसी रोड के उद्घाटन के अवसर पर एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा ।
ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र यादव ने और गांव के दर्जनों लोगों ने विधायक का माला पहनकर स्वागत किया। संचालन कर सज्जन यादव ने किया।
इस अवसर पर राम अक्षयवर मौर्य ,राजेंद्र प्रसाद ,प्रभु दिन यादव ,महेंद्र यादव, अनिल यादव ,जंग बहादुर यादव। मुकेश यादव ।रणविजय यादव ।राम पलट गुप्ता ।नन्हे यादव ।जंग बहादुर यादव ।दयाराम यादव आदि लोग रहे।