अहरौला का पुल हुआ जर्जर, भारी वाहनों के आने जाने पर लगी रोक
Category State-City
Publish Date: 25-07-2024
आजमगढ़ । अहरौला मतलूबपुर कस्बे से दक्षिण तरफ बुढनपुर अंबारी रोड पर हनुमानगढ़ी मंदिर के पास तमसा नदी पर बना बरसों पुराना पुल काफी जर्जर हो चुका है। जिसकी खबर कई अखबारों ने प्रमुखता से छापा था। जिसको संज्ञान में लेते हुए विभागीय उच्च अधिकारियों ने पुल के निर्माण तिथि से अब तक के इतिहास को समेटते हुए इसके मजबूती की जांच किए थे जिसमें यह पुल नीचे से कई जगह से जर्जर पाया गया। और यह पुल रिपोर्ट के अनुसार अगर इस पर भारी वाहनों का आवागमन नहीं रुका तो निश्चित रूप से कभी भी यह पल धराशाई हो सकता है। इसको लेकर बिहार प्रांत के कई पुलों के टूटने और गिरने के बाद सबक लेते हुए सावधानी के चलते पहले से ही पुल पर बैरिकेटिंग लगाकर आवागमन को रोकने की तैयारी कर दी गई। अब बीच सड़क पर पुल पर मात्र 5 फुट की जगह ही बचेगी जिसके बीच से ई रिक्शा और टेंपो बाइक ही आवा गमन कर पाएंगे। विभागीय कर्मचारियों द्वारा बुधवार को पुल के दोनों तरफ बीच में 5 फुट की जगह छोड़कर लोहे का एंगल डालकर आवा आवागमन पर रोक लगा दी गई। इसको लेकर जहां कस्बे के कुछ लोगों को ऐतराज है तो अधिकांश लोग इस एंगल के लग जाने से काफी संतुष्ट हैं। क्योंकि अगर इस पर रोक नहीं लगती तो आने वाले समय में बड़े-बड़े वाहन गिट्टी बालू और सीमेंट लाद कर रात के समय में गोरखपुर की तरफ जाते थे ।जिससे इस पुल के ऊपर खतरा काफी बढ़ गया था और कस्बे में भी काफी जाम लगा रहता था ।बगल में ही कुछ दूरी पर नया बाईपास पुल बना है जब तक इस पुल की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक कस्बे के लोग बाईपास का इस्तेमाल करेंगे। और बड़े छोटे वाहन भी इस संबंध में संबंधित जेई धर्मेंद्र मौर्य बताया की मीडिया के चलते ही लगातार इस जर्जर पुल की शिकायत मिल रही थी और इसीलिए संज्ञान में लेते हुए इस पुल पर निरीक्षण के बाद आवा गमन पर रोक लगाई जा रही है इसके बाद पुल की मरम्मत की जाएगी कुछ ही दिनों बाद यह रोक हटा ली जाएगी।