आजमगढ़:दिवंगत साथियों की याद में शिक्षा मित्रों ने श्रद्धांजलि कर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
Category Education
Publish Date: 25-07-2024
आजमगढ़।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के आह्वान पर आज जनपद के शिक्षा मित्रों ने अपने विद्यालयों पर काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया और दोपहर बाद तीन बजे स्थानीय कुंवर सिंह उद्यान में उपस्थित होकर अपने दिवंगत साथियों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम संबोधित मानदेय वृद्धि समेत सात सूत्रीय मांग पत्र श्रीमान जिलाधिकारी को सौंपा।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव ने बताया कि 25 जुलाई 2017 के बाद से शिक्षा मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है।परिणाम स्वरूप शिक्षा मित्र आज आर्थिक तंगी और मानसिक रूप से परेशान होकर अवसाद ग्रस्त जीवन जी रहा है एवम आए दिन आत्म हत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा रहा है।जबकि श्रीमान निदेशक महोदय जी की अध्यक्षता में 14 नवंबर 2023 को गठित कमेटी के प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार ने अब तक कोई विचार नहीं किया है।
मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव और जिला महामंत्री हीरा लाल सरोज ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले सात वर्षों से संगठन शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर सरकार से लगातार गुहार लगा रहा है परंतु शिक्षा मित्रों को आज तक सरकार द्वारा आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से रमाकांत यादव,उपेंद्र यादव,राजेश सिंह, अशोक यादव,रीता सिंह, रन्जू सिंह,हरिकेश यादव,रामू निषाद,दुष्यंत यादव,रामनगीना विश्वकर्मा,ओमप्रकाश दूबे,राजेश यादव,मंजू देवी,संगीता देवी,रंजू सिंह,धर्मेंद्र यादव,राजनाथ शर्मा,जयप्रकाश यादव,राहुल चौबे,चंद्रमा,रीता देवी ,अफजाल,रामू निषाद, हरिलाल मौर्य,अंशू प्रजापति, चंद्रमा देवी आदि लोग सम्मिलित रहे।