तहबरपुर थाने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
Category Political
Publish Date: 27-07-2024
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले तबरपुर थाना प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरण पाल ने किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी के समक्ष 17 वाद प्रस्तुत किया गया।जिसमें लगभग अधिकांश वादों का समाधान किया गया। मात्र एक मामला सराय सागर के सरहद पर जो की कोठिहार से जुड़ा हुआ सरहद है जल निगम टंकी की बाउन्डरी का निर्माण होने वाला है रह गया।पूर्व प्रधान खुटिया राकेश के अनुसार अगर उसे बाउंड्री का निर्माण होता है तो दो कट्ठा चौड़ा चकरोड अन्दर हो जायेगा ।जिससे पूरे क्षेत्र की खेती किसानी पर आने जाने पर असर पड़ेगा ।
इस मौके पर निजामाबाद तहसील के कानून गो अमरनाथ, छबिलाल ,लेखपाल मोनिका सिंह ,सुनीता रानी ,साहब राय, नेहा यादव थाना अध्यक्ष तहबरपुर चंद्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।