अहरौला में बिजली कटौती से त्रस्त किसान व्यापारियों ने विद्युत उपकेंद्र पर दिया धरना , एसडीओ और नायब तहसीलदार आश्वासन पर धरना समाप्त
Category Political
Publish Date: 02-08-2024
बिजली कटौती से परेशान किसान व्यापारियों ने दिया धरना एसडीओ और नायब तहसीलदार के आश्वासन पर तीन घंटे बाद हुआ समाप्त
आजमगढ़। बिजली कटौती से परेशान किसान व्यापारियों ने रेडहा विद्युत उप केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया। लोगों बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। लगभग 3 घंटे बाद मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ अवधेश कुमार व बुढनपुर की नायब तहसीलदार वंदना वर्मा मौके पर पहुंची ।आंदोलनकारीयों से 1 घंटे वार्ता के बाद जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया। तब जाकर धरना समाप्त हुआ।
लोक सभा चुनाव के बाद से लगातार बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है ।क्षेत्र के किसान और व्यापारी परेशान है । लोगों का आरोप था की बिजली 24 घंटे में एक घंटे या 2 घंटे बिजली मिल पा रही है। 2 साल पहले से यहां 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है । विभाग के उच्चाधिकारी फोन पर बात नहीं करते हैं, जाने पर मिलतें नही ।अब सबकुछ ठेकेदार पर निर्भर हैं। प्रदर्शनकारियों ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग उठाई। पावर हाउस की क्षमता वृद्धि नहीं की गई। जिसका खामियाजा किसान और व्यापारी भुगत रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि अभी एक हफ्ता पहले फुलवरिया बाजार में बिजली चेकिंग की गई थी ।जिसमें बकाया और लोड के नाम पर कनेक्शन काटे गए । बिजली विभाग के लोगों द्वारा डरा धमकाकर सुविधा शुल्क वसूला गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि जब भी कोई बिजली विभाग की शिकायत उच्च अधिकारियों से करता है तो स्थानीय अधिकारी जेई और लाइनमैन द्वारा उस व्यक्ति का उत्पीड़न किया जाता है। और तरह-तरह से उसे डराया धमकाया जाता है। यह मुद्दा नायब तहसीलदार और एसडीओ के सामने भी उठाया जिस पर नायब तहसीलदार वंदना वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहां की अगर ऐसी बात है तो उसे गंभीरतासे लिया जाएगा। लोगों ने उच्चअधिकारी को मौके पर बुलाने पर अडे। लेकिन नायब तहसीलदार और एसडीओ के आश्वासन के बाद धरना तीन घंटे बाद समाप्त हुआ ।
5 सूत्री मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार बुढ़नपुर बंदना वर्मा व बिजली विभाग के एसडीओ अवधेश कुमार को सौपा और चेतावनी दी की एक महीने में व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो पुनः चक्का जाम और तालाबंदी कर भूख हड़ताल पर व्यापारी और किसान बैठेंगे।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल सिंह, विजय बहादुर सिंह, राजेशलाल श्रीवास्तव,वेदप्रकाश सिंह बादल, प्रेम सागर मोदनवाल, अखंड प्रताप सिंह, कलामुद्दीन, प्रमोद सिंह, राहुल यादव,सुहेल, अशोक प्रजापति, आदि लोग मौजूद रहे।