जहानागंज बिना मान्यता चल रहे दो स्कूलों को खण्ड शिक्षा अधिकारी कराया बंद , दी नोटिस
Category Education
Publish Date: 02-08-2024
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र में काफी दिनों से बिना मान्यता के धड़ल्ले से चल रहे स्कूलों पर लगाम लगाने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे ने शुक्रवार दोपहर में स्कूलों के निरीक्षण करने हेतु क्षेत्र में निकले। निरीक्षण करते हुए भुजही महाबलपुर में बाबा रंजीत दास प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया । जिसमें पाया गया कि मानकों के हिसाब कुछ भी उपलब्ध नहीं था। और स्कूल की मान्यता भी नहीं थी। कुछ भी जबाब संतोषजनक नहीं पाया गया ।तथा लपसीपुर में मां लालती देवी शिक्षा निकेतन पहुंचे। वहां भी निरीक्षण किया प्रधानाचार्य प्रबंधक से कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहां लेकिन कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं कर पाए । विद्यालय की मान्यता नहीं थी ।
खंड शिक्षा अधिकारी जहानागंज नवनीत कुमार चौबे दोनों स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल को बंद कराते हुए प्रबंधक प्रधानाध्यापक को नोटिस निर्गत किया। कहां की जो भी आपके पास साक्ष्य है वह लेकर तीन दिन के अंदर कार्यालय में प्रस्तुत हो। तथा विद्यालय में पढ़ रहे हैं बच्चों की छुट्टी करा दी ।और बच्चों और उपस्थित अभिभावकों से कहा कि आप अपने गांव के समीप जो भी सरकारी प्राथमिक उच्च प्राथमिक या कंपोजिट विद्यालय हो उस विद्यालय में आप अपने बच्चों का नाम नामांकित कराए। क्योंकि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में काफी सुविधाएं हैं। जिससे बच्चों को पढ़ाई लिखाई संबंधित कोई दिक्कत नहीं है । इसलिए आप लोग क्षेत्र में चल रहे बिना मान्यता प्राइवेट स्कूल की तरफ ध्यान ना दें । अपने ही गांव में सरकारी स्कूलों में नामांकन कराए ।