खिरिया बाग ने वायनाड(केरल) में हुए विनाशकारी भूस्खलन में हताहत लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की
Category Political
Publish Date: 02-08-2024
आजमगढ़। जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में खिरिया बाग का धरना 657वें दिन भी जारी रहा। सर्व प्रथम धरना स्थल पर वायनाड(केरल) में हुए विनाशकारी भूस्खलन में हताहत लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया l जिसमें अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्राकृतिक आपदा में 282 लोगों की मौत हुई है, 204 लोग घायल हुए हैं और 240 अन्य लापता हैं। अब तक बचाव अभियान के माध्यम से 1592 लोगों को बचाया गया है। पीड़ितों में से अधिकांश छोटे और मध्यम किसान और बागान मजदूर हैं। जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा मृतक व घायल लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए घायल लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना प्रकट किया।
वक्ताओं ने कहा कि खिरिया बाग का आंदोलन अपनी जमीन ,मकान ,जीवन ,आजीविका बचाने की शांतिपूर्ण आंदोलन है। मजदूर किसान एयरपोर्ट विस्तारिकरण रद्द होने का लिखित शासनादेश नहीं मिलने के कारण धरने के लिए मजबूर हैं। शासन को संज्ञान लेते हुए इस मामले को जल्द से जल्द समाधान करना चाहिये।
धरने को रामनयन यादव, तेज बहादुर , दुखहरन रा, लाल जी ,रामकुमार यादव, नरोत्तम यादव, रामराज ,निर्मल ,तूफानी पासवान, नकछेद राय,टेकई, हरिहर, रामकुमार यादव, अवधेश, लक्ष्मी, रामशब्द निषाद, चंदीराम,रेखा, फूलमती,विद्या,रवि,शिवासरे आदि ने संबोधित किया।