नहर में पानी न आने से किसानों में आक्रोश
Category Gaon-Dehat
Publish Date: 03-08-2024
जहानागंज आजमगढ़
शारदा सहायक खंड 32 नहर टांडी से दर्जनों गांवों को होते हुए बबुरा धनहुआ होते हुए चिरैयाकोट के तरफ निकल जाती है जिसमें अभी तक नहर में पानी न आने से किसान आक्रोशित नजर आ रहे हैं नहर में पूरी तरह जंगल की तरह भरी हुई है लग रहा है नहर की कभी साफ सफाई नहीं होती है लोग पानी के इंतजार में राह देख रहे हैं नहर के पानी लगभग दर्जनों गांव लपसीपुर भीखमपुर तैय्यबपुर अभिलाषन बबुरा पेवठा बड़ौरा धनहुआ आदि गांव के किसान मुन्ना सिंह वीरेंद्र देवसी रामविलास रामसरिक सिंह मोती यादव विजय यादव मंगरु सिंह आदि लोगों का कहना है कि इस सीजन में नहर में पानी नहीं आया हम लोग किसी तरह ट्यूबवेल चलाकर नर्सरी तो डाल दिए लेकिन रोपाई के लिए नहर के पानी की आवश्यकता है लेकिन हम लोग नहर की राह देख रहे हैं अभी तक नहर में पानी न आने से हम लोगों को काफी नुकसान हो रहा है मजबूरी में हम लोग टेबल चलकर रुपए शुरू कर दिए हैं लेकिन बिजली व्यवस्था भी ठीक नहीं चल रही है जिससे फसल सूखने लग रही है इस लिए हम उच्च अधिकारियों का ध्यान नहर की तरफ आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द पानी आने की मांग करते है