काम से ही होती है कर्मचारी व अधिकारी की पहचान
अभियंता के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन
Category Gaon-Dehat
Publish Date: 04-08-2024
जहानागंज आजमगढ़
व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है । चाहे अधिकारी हो अथवा कर्मचारी वह अपने कर्मों की बदौलत ही जाना जाता है । अच्छे काम करने वाला जनमानस में प्रिय होने के साथ हमेशा याद किया जाता है । उक्त बातें नवागत अवर अभियंता महेंद्र तिवारी ने कहा । वे शनिवार की शाम चक्रपानपुर बाजार में क्षेत्र के कनैला स्थित विद्युत उपकेंद्र के स्थानान्तरित अवर अभियंता आदर्श कुमार वर्मा के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे । इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता को भरोसा दिलाया कि आदर्श कुमार वर्मा ने अपने कामों की बदौलत जो लोगों के मन मस्तिष्क में पहचान बनायी है । वह भी उसमें कमी नहीं होने देंगे । अपने स्वागत से अभिभूत आदर्श कुमार वर्मा ने कहा कि यहाँ के लोगों के सहयोग से ही हम अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर बढ़ने में समर्थ हो सके। स्वागत समारोह के आयोजक मनोज गुप्ता , लाइनमैन रामनरायन राय ने अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर अवर अभियंता का स्वागत किया । अंत में आयोजक मनोज गुप्ता ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया ।इस दौरान पूर्व प्रधान संजय जायसवाल , वीरेंद्र यादव ,दीनानाथ मौर्य, इश्तियाक अहमद , रिंकू राजभर, कर्ण यादव ,डब्बल पांडेय , पूर्व बीडीसी छोटू यादव ,गौरव यादव ,जोगी राम आदि रहे ।