आजमगढ़ : एयरपोर्ट विस्तारीकरण रद्द होने का लिखित आश्वासन देने में इतनी देरी से किसान नाराज़
Category Political
Publish Date: 07-08-2024
आजमगढ़ : एयरपोर्ट विस्तारीकरण रद्द होने का लिखित आश्वासन देने में इतनी देरी से किसान नाराज़
आजमगढ़। जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में 663वें दिन भी धरना जारी रहा। धरने में
वक्ताओं ने कहा कि पिछले छह बार प्रशासन के साथ किसानों की सौहार्दपूर्ण वार्ताएं हुई। प्रशासन ने कहा कि आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारिकरण रोक दिया गया है इसलिए किसानों को धरना स्थगित कर देना चाहिए।किसानों ने जब इसका लिखित शासनादेश मांगा तो वह निरुत्तर हो गए। किसानों ने कहा कि जब शासन-प्रशासन कागज से चलता है तो आदेश या निर्णय भी तो कागज पर लिखित होगा ।लेकिन आज तक इतने लंबे आंदोलन के बावजूद शासनादेश में देरी क्यों की जा रही है? निश्चित ही किसान आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारिकरण के सवाल को लेकर घात-प्रतिघात की आशंका से ग्रस्त हैं, इसीलिए धरना जारी है । पिछले 663 दिनों में 104 लोग जमीन छिने जाने की दुश्चिंता और सदमे के कारण मौत के शिकार हो चुके है। सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए।
धरने को रामनयन यादव, दुखहरन राम, लाल जी ,रामकुमार यादव, नरोत्तम यादव, रामराज ,निर्मल ,तूफानी पासवान, नकछेद राय,टेकईराम, हरिहर राम, रामकुमार यादव, अवधेश राम, लक्ष्मी, रामशब्द निषाद, चंदीराम,रेखा, सूर्यबली,फूलमती,विद्या,रवि,शिवासरे आदि ने संबोधित किया।
धरने की अध्यक्षता रामनयन यादव और संचालन रामशब्द निषाद ने किया।