आजमगढ़ में साइबर क्राइम के प्रति किया गया जागरूक, बताया गया बचने के उपाय
Category State-City
Publish Date: 07-08-2024
आजमगढ़ । साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के क्रम में बुधवार को आज़मगढ़ के रियो वर्ल्ड अकादमी में स्कूल के मैनेजर व प्रिंसिपल की उपस्थिति में साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे साइबर अपराध से बचने एवं उसके सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया गया। वर्तमान समय मे हो रहे साइबर अपराध AI technology, Deepfake, cyber bullying, cyber stalking व आर्थिक अपराध से बचने के बारे में जागरूक किया गया। बच्चो को सेफ ब्राउज़िंग व अनजान लोगों से ऑनलाइन जुड़ने व दोस्ती करने से बचने के बारे में बताया गया, लालच में आकर व किसी के बहकावे में आकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ शेयर न करने के बारे में बताया गया। आप सभी भी जागरूक बने एवं दुसरो को भी जागरूक करें।
साइबर क्राइम थाना टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री विमल प्रकाश राय, उ0नि0 आलोक सिंह, मु0 आ0 मनीष सिंह , का0 एजाज खान, का0 सभाजीत मौर्य, म0 का0 संज्ञा देवी मौजूद रहीं।