आजमगढ़: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन
Category Political
Publish Date: 12-08-2024
आजमगढ़।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 12 अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया।
आंगनबाड़ी आल इंडिया आंगनबाड़ी एम्पलाइज फैडरेशन की जिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्थाई कर्मचारी बनाये जाने, मानदेय वृद्धि, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा निवृत्त के उपरांत 10 लाख रुपए की सहायता देने, पेंशन आदि की मांग को लेकर सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
आल इंडिया आंगनबाड़ी एम्पलाइज फैडरेशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से अपने मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मंहगाई के जमाने में अल्प मानदेय में जीवन निर्वाह करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने ने कहा कि सरकार को हमारे समस्याओं पर विचार करना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में सरस्वती, पूनम राय,अगना राय, अनीता यादव,लता पाण्डेय,मंजूलता,सुनीता, मंजू , अंजू, अनामिका, तारा यादव , ललिता, उर्मिला, सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।