मनरेगा में सोशल ऑडिट के बाद सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने वाली ग्राम पंचायतों का होगा स्पेशल सोशल ऑडिट
Category Political
Publish Date: 25-08-2024
आजमगढ़ । विकासखंड अहरौला पर सोशल ऑडिट समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पहुंचे डीडी पंचायत संजय सिंह डीएस एसी जय हिंद यादव ने कहा की गांव पंचायत के अंदर एक वर्ष में मनरेगा के अंतर्गत जो कार्य कराए जाते हैं उसका जिले से नामित स्पेशल टीम सोशल ऑडिट करती है जो धरातल पर देखा जाता है कि आपने वह काम किया है कि नहीं इस आधार पर आपके कार्यों की की जांच होती है और यह बहुत अच्छा है कि इस बार जो सोशल ऑडिट हुई उसमें ग्राम पंचायतों ने अच्छे कार्य किए जिससे सोशल ऑडिट की रिपोर्ट यह दर्शाती है कि ग्राम प्रधानों ने कार्यों को अच्छी तरीके से कराया है अगर सभी प्रधान अच्छी तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन करें और शासन की मंशा के अनुसार गांव के विकास को गति दें तो निश्चित तौर से गांव में आपके विरोधी भी आपकी सराहना करेंगे आप जो भी कार्य कराए उसकी तीन चरणों की फोटो जरूर रखें आप जब चुनाव लड़ते हैं तो आपके विपक्ष में कम से कम पांच लोग लड़ते हैं और जब आप चुनाव जीत जाते हैं तो वहीं पांच आपके विरोधी हो जाते हैं जो आपकी कर्मियों को खोजते हैं टेक्नोलॉजी और डिजिटल करण से हर व्यवस्थाएं पारदर्शी हो गई हैं आप जो कार्य कर रहे हैं इसकी मॉनिटरिंग दिल्ली तक होती है फाइल मेंटेनेंस रखें तो आप हर कार्रवाई से बचते रहेंगे गांव के अंदर पंचायत भवन सचिवालय से गांव के लोगों के सारे कार्य किए जाएं हम अपने दायित्व को सही रूप से निभाकर शासकीय योजनाओं को सही रूप से संचालन करना ही हमारी जिम्मेदारी है उन्होंने कहा अभी तो यह सामान्य सोशल आर्टिस्ट होती है इसके बाद क्षेत्र में हर ब्लॉक में 5 ग्राम पंचायतों का चयन होगा जो सबसे ज्यादा मनरेगा का धन खर्च करती हैं उनका स्पेशल ऑडीट टीम जांच करेगी उसमें परखेगी की जिले से जो ऑडीट टीम आकर जांच कर रही है उसकी रिपोर्ट सही है या गलत और डीडी पंचायत ने कहा शासन की मंशा के अनुसार पर्यावरण को बचाने के लिए हर जिलों में हर ब्लॉक में लाखों पौधे ग्राम पंचायतों में लगाए गए उसकी देखभाल उसकी सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी है वृक्ष बढ़ेंगे धरा सुंदर होगी तभी हमारा और हमारे बच्चों का जीवन सुखमय होगा इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अहरौला आलोक कुमार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शकील अहमद कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा राहुल सिंह कोऑर्डिनेटर आफताब आलम प्रभारी एडियो पंचायत अरविंद शर्मा जयराम प्रजापति संतोष यादव राम गोविंद आदि लोग रहे