आजमगढ़: गजयपुर शिव मंदिर पर बच्चों ने रंगारंग मनमोहक प्रस्तुति किया कार्यक्रम
Category Dharm
Publish Date: 28-08-2024
आजमगढ़।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शिव मंदिर समिति ग्राम गजयपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया।
जिसमें एम. आर. डी. पब्लिक स्कूल एवं संत राम कवलदास इंटर कॉलेज बीबीपुर के होनहार बच्चों के द्वारा कृष्ण सुदामा मिलन की झांकी प्रस्तुति की गई , जो बहुत ही मनमोहक था। कार्यक्रम के संचालन में रामकृष्ण गुप्ता बताएं कि भगवान को मंदिर से जाना मनुष्य का हृदय पसंद है क्योंकि मंदिर में इंसान की चलती है और हृदय में भगवान की, इसलिए हमें ईश्वर के प्रति हृदय भाव से समर्पित होना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री बृजेश कुमार राय, संरक्षक श्री अशोक कुमार राय, प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार गुप्ता एवं कोऑर्डिनेटर श्री चंदन मौर्य और श्री रामकृष्ण गुप्ता , भाजपा नेता अजय कुमार राय,मौजूद रहे। साथ ही साथ बच्चों में शिवांश, सौम्य,हंसराज, प्रियांश, आयुष, गरिमा आदि बच्चों के द्वारा झांकी की प्रस्तुत की गई।