लखनऊ नादरगंज स्थित इंडस्ट्रियल एरिया फैक्ट्री में लगी आग बाल-बाल बचे 300 से ज्यादा कर्मचारी
Category State-City
Publish Date: 22-09-2024
शार्ट सर्किट से लगी होगी आग
यहां के कर्मचारियों के मुताबिक कंपनी के द्वितीय तल पर कटी हुई सुपारी को विद्युत हीटरों से सुखाया जाता है। आशंका व्यक्त की जाती है कि इन्हीं हीटरों में शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।
लखनऊ में एक फैक्ट्री में आग लग गई। लपट व धुआं निकलता देख भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने परिसर में मौजूद 300 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर निकाला और तीन घंटे में आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी(सीएफओ) ने देर शाम के फैक्ट्री की द्वितीय तल पर संदिग्ध हालात में आग लगने की सूचना मिली।
पुलिस के पहुंचने पर कर्मचारी आक्रोशित हो गए।
घटना की सूचना मिलने के काफी देर तक दमकल विभाग व पुलिस के पहुंचने पर कर्मचारी आक्रोशित हो गए। फैक्ट्री में 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे। एक टीम ने सभी को बाहर निकालने के लिए अनाउंसमेंट करना शुरु किया गया। धुएं में कुछ दिखाई न देने से निकल नहीं पा रहे थे। किसी तरह सभी को डेढ़ घंटे में बाहर निकाला गया। वहीं आग बुझाने में एक दर्जन वाहनों को पानी ढोने के लिए लगाया गया। इन दमकल कर्मियों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।