लव मैरिज के 13 साल बाद शौहर ने रखी शर्त
दरगाह जाओ, पांच वक्त की नमाज पढ़ो... वरना तलाक दे दूंगा;
Category Dharm
Publish Date: 22-09-2024
अयोध्या की रहने वाली कुमकुम ने 13 साल पहले प्रतापगढ़ निवासी मो. साहिल उर्फ गुल्लू से मंदिर में विवाह किया था। कुमकुम ने बताया कि विवाह से पूर्व तय हुआ था कि दोनों अपने-अपने धर्म को मानते हुए रिश्ते में रहेंगे। विवाह के बाद दोनों कानपुर आ गए और किराए पर रहने लगे।साहिल बिजली का काम करता है। उनके दो पुत्र हैं। कुमकुम का आरोप है कि कुछ माह से साहिल लगातार नमाज पढ़ने और दरगाह जाने का दबाव बना रहा है। वह मीट व मांस खाने की भी जिद करता है। जिसका वह लगातार विरोध कर रही है। ऐसे में अब वह छोड़ने की धमकी दे रहा है।पांच वक्त की नमाज पढ़ो, दरगाह जाओ और सभी मुस्लिम रीति रिवाजों का पालन करो। ऐसा नहीं किया तो छोड़ दूंगा। 13 साल पहले मंदिर में प्रेम विवाह करने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति ने अब अपनी हिंदू पत्नी को यह धमकी दी है। महिला ने यह आरोप लगाते हुए टीपी नगर चौकी में तहरीर दी है।