विभिन्न भाषाओँ में छपने वाला धार्मिक शप्तसती किताब के मांग ज्यादा हो गया हैगोरखपुर गीता प्रेस में
Category Dharm
Publish Date: 26-09-2024
हर साल की भाती दुर्गा पूजा का आह्वान हो चुका है जो 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और शप्तशती की पुस्तक की छपाई बहुत तेजी से की जा रही है गीता प्रेस गोरखपुर में विभिन्न भाष्यों में छपने वाली शप्तशती किताब 4,44000 हिंदी और संस्कृत भाषा में छपाई हो चुकी है अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 9 भाषा में 16 प्रकार की पुस्तक 4,83000 कुल पुस्तकों का छपाई हो चुका है और अभी 39000 प्रतियों का प्रकाशन बाकी है जिसका इस साल नेपाल को पुस्तक नहीं दी जा रही है क्योंकि नेपाल ने पिछले साल ही बहुत थोक में लिखा है पुस्तक मंगवाया गया था