बूढ़नपुर बाजार में हुआ संगीत मय कार्यक्रम,लोगों ने उठाया भक्ति रस का आनंद
Category Dharm
Publish Date: 02-11-2024
आज़मगढ़ के नगर पंचायत बूढ़नपुर में देर शाम दीपावली के उपलक्ष्य में नवयुवक मंगल दल दुर्गा पूजा समिति बूढ़नपुर द्वारा भव्य झांकी, भक्ति गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नवयुवक मंगल दल के टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं कि यह लोग क्षेत्र में भक्ति जागरण एवं झांकी का आयोजन कर लोगों में भक्तिभाव जागृत करने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्व प्रधान बूढ़नपुर अमित सिंह ने सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि इन कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति लोगों के मन को मुग्ध कर लिया। कार्यक्रम का आगाज जौनपुर जिले के कलाकारों ने आकर्षक झांकी एवं मनमोहक भक्तिगीत पस्तुत करके की। इसे देखकर श्रोतागण भी झूमने लगे। कार्यक्रम के आयोजक अजय शर्मा ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महेश शर्मा, महेश सिंह, संजय शर्मा, कुलदीप, धीरज, गोलू, हिमांशु, सुधांशु, रोहित, राकेश, रविंदर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।