आजमगढ़: बूढ़नपुर तहसील के हिस्सामुद्दीनपुर-मिश्रौलिया खड़ंजा मार्ग पर आवागमन में कठिनाई, शिकायतों पर प्रशासन मौन
Category Gaon-Dehat
Publish Date: 06-11-2024
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकास खंड कोयलसा में हिस्सामुद्दीनपुर से मिश्रौलिया को जोड़ने वाला खड़ंजा मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग पिछले कई महीनों से टूट-फूट का शिकार है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इसे ठीक कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की शिकायत कई बार स्थानीय अधिकारियों, क्षेत्रीय विधायक और सांसद से भी की है, लेकिन अब तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बरसात के समय इस मार्ग पर जलजमाव की स्थिति भी बन जाती है, जिससे लोगों का गुजरना और मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को भी रोजाना इस खस्ता हाल मार्ग से होकर गुजरने में परेशानी होती है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही इस मार्ग की मरम्मत नहीं की गई तो वे आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।