धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों को किया गया जागरूक
Category Education
Publish Date: 14-11-2024
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विकासखंड के सेनपुर स्थित ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल पर बाल दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने तरह-तरह के इंस्टाल भी लगाए। बच्चों ने तरह-तरह के पकवान और मिठाइयां तैयार कर अपने हाथों से उनकी बिक्री की। यही नहीं बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों ने सोलर सिस्टम से लेकर तमाम चीजों को दिखाया। स्कूल के प्रबंधक ओम प्रकाश यादव ने बताया कि चाचा नेहरू जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज स्कूल में बच्चों द्वारा मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने स्वनिर्मित खाद्य पदार्थों से लेकर तमाम तरह का सामान बेचा। विद्यालय के कोऑर्डिनेटर पिंटू यादव ने बताया कि विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया है। बच्चों में प्रतिभा विकसित करने के लिए उन्हें तरह-तरह के विज्ञान प्रदर्शनी, मिठाइयां, पकवान आदि बनाने के लिए प्रेरित किया गया था। जिसके बाद बच्चों ने इतना बेहतर प्रदर्शन किया है। यही नहीं बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन काल के बारे में भी हम लोगों ने विस्तृत जानकारी दी। सहायक अध्यापिका प्रतिमा पांडेय ने बताया कि चाचा नेहरू का जन्मदिन हम लोग बड़े ही धूमधाम के साथ मना रहे हैं। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य अनिल यादव, आशुतोष, मुबारक, गुलाबचंद, रामचंद्र, शिवम, प्रिंस, श्रेया, शशि, निशा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।