दीदारगंज के गोसड़ी गांव में अज्ञात चोरों ने घर के सामान के साथ पालतू पशुओं की की चोरी
Category Crime
Publish Date: 19-11-2024
ठंडी से पहले चोरों ने दी पुलिस को चुनौती
दीदारगंज थाना क्षेत्र ग्राम गोसडी में पशु चोर संतोष सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह की एक भैंस एक पडिया चुरा कर पिकअप पर लादकर भाग निकले बीती रात पशुपालन संतोष सिंह ने अपने भैंस और गाय को सीमेंटेड पशुपालन में बांधकर दरवाजे पर ताला लगा दिया था रात दस बजे पशुओं की देखभाल कर बगल में बने मकान में सोने चले गए भोर में लगभग 4:00 बजे दरवाजे की सीटकिनी और ताला टूटा देख अवाक रह गए उन्होंने चोरी की सूचना दीदारगंज थाने पर दी प्रश्न तो यह उठता है कि सरकार कानून व्यवस्था इतनी दुरुस्त की हुई है की परिंदा पैर न मार सके फिर भी चोरों के हौसले बुलंद है आए दिन भैंस की चोरी की खबर आते रहती है कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग इस समय खेती का कार्य चल रहा है उसी में हम लोग व्यस्त हैं दस से ग्यारह बजे तक हम लोग जागते हैं फिर घर में जाकर सो जाते हैं इसके बाद चोरों ने अपना काम कर देते हैं ग्रामीण कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं कानून व्यवस्था दुरुस्त है तो चोरों के हौसले कैसे बुलंद हैं जो आए दिन पुलिस को बड़ी चुनौती बने हुए हैं