सरैया स्थित दरगाह पर उर्स मेले का हुआ आयोजन, लोगों ने उठाया मेले का आनंद
Category Dharm
Publish Date: 20-11-2024
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के सरैया स्थिति सैयद दरगाह पर भव्य उर्स मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन सैयद गुलाम साहब एवं सैयद अब्दुल वदूद साहब द्वारा प्रतिवर्ष अपने दादा साहब की याद में उर्स मेले का आयोजन किया जाता है इस बार 69 वा उर्स मेले का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न प्रांतो मुम्बई दिल्ली गुजरात बंगाल उड़ीसा पंजाब हरियाणा राजस्थान सहित अनेक राज्यों के श्रद्धालुओं ने उर्स मेले में हिस्सा लेकर के अपने जीवन को धन्य किया। बता दे की इस मेले में देश के कोने-कोने से मौलवी और मौलाना हिस्सा लेते हैं। बाबा की मजार पर चादरपोशी कर अपनी मन्नतें मांगते हैं जिनकी मन्नते पूरी हो जाती है उसके बाद बाबा के दरबार में आकर के चादरपोशी करते हैं साथ ही मेले का आनंद भी लेते हैं आयोजक मंडली ने बताया इस मेले की भव्यता बढ़ती ही जा रही है इस मेले में प्रतिवर्ष 50हजार से अधिक श्रद्धालु उर्स मेले में हिस्सा लेते हैं बाबा की आस्था का केंद्र बना हुआ पौहारी की सरैया हिंदू और मुस्लिम एकता का प्रतीक यह स्थान इतिहास के पन्ने में स्वर्णिम अक्षर से लिखा जा चुका है।बात करें यह स्थान जहां मुसलमानों के लिए दरगाह एवं सैयद बाबा का स्थान है वहीं दूसरी तरफ बाबा पौहारी जी का भव्य मंदिर सोमवार को जहां हिंदू बाबा के सरोवर में स्नान करके अपनी पूजा अर्चना करते हैं वही बृहस्पतिवार के दिन लोग मजार पर अगरबत्ती और दीपक जलाकर के अपनी पूजा और अर्चना करते हैं लोगों का मानना है कि यह स्थान बड़ा ही पुनीत है जो भी कुछ मांगता है उसकी मन्नतें जरूर पूरी होती है इस अवसर पर महबूब आलम साहब सैयद आरिफ डॉक्टर मकबूल हाफिज मोहम्मद राजू सिंह शमीम अहमद हौसला प्रसाद सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे