इलाज कराने आई महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर ही हुई मौत
Category Crime
Publish Date: 20-11-2024
दिनांक-20-11-2024
बता दे की बुधवार लगभग 11:30 बजे 100 शैय्यायुक्त अस्पताल के सामने नेशनल हाईवे 233 को पार करते समय एक महिला को अंबेडकर नगर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार एक चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और अज्ञात वाहन सवार आजमगढ़ की तरफ फरार हो गया। स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरसिंह ने गंभीर रूप से घायल महिला को नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पिआरवी 5014 पुलिस,उपनिरीक्षक पवन शुक्ला, उप निरीक्षक मो0 शाहिद खान भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मृतका की पहचान के लिए स्थानीय ग्राम प्रधान व सोशल मीडिया का सहारा लिया कि इसी दौरान थाना क्षेत्र के अतरौलिया निवासी राहुल सिंह ने मृतका की पहचान अपनी बुआ सीमा सिंह पुत्री सूर्य नारायण सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी तिघरा टप्पा नेउरी थाना बसखारी अंबेडकर नगर के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का 100 शैय्या अस्पताल में अपने इलाज कराने आई थी । मृतका के पास चार बच्चे हैं ,फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।