अज्ञात चोरों ने की कम्पोजिट विद्यालय के सामान की चोरी
Category Crime
Publish Date: 25-11-2024
बूढनपुर तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड अतरौलिया के कम्पोजिट विद्यालय जमीन दशांव में चोरो द्वारा ताला तोड़कर स्कूल से पचास हजार का सामान चुरा लिया गया। बता दें कि अतरौलिया बूढ़नपुर हाईवे से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर कम्पोजिट विद्यालय जमीन दशांव स्कूल से चोरो ने अंधेरा फायदा उठाकर चार टब, एक सिलेंडर, एक चूल्हा, स्कूल के बच्चों को खाना खाने वाले सभी बर्तन, और स्कूल के स्टोर में रखा सभी अनाज चोर चुरा ले गये। जब सुबह स्कूल की प्रधानाध्यापिका गीता सिंह स्कूल पहुंची तो देखा कि, स्कूल के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। तो प्रधानाध्यापिका गीता सिंह ने इसकी सुचना तुरन्त पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन में जुट गयी, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। गीता सिंह ने चोरी के मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा दी। बताते चलें कि चोरी हुए सभी सामान की कीमत लगभग पचास हजार बतायी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि तीन माह पूर्व भी इसी स्कूल में चोरों द्वारा चोरी की गयी थी। जिसमें चोरो ने लगभग ५० हजार का सामान गायब किया था। जिसके सम्बन्ध में गीता सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक कोई सुराग नहीं खोज पायी। नतीजन चोरो के हौशले बुलंद हो गये, और चोरों द्वारा दोबारा स्कूल में चोरी की गयी। इससे पता चलता है कि पुलिस चोरों को नकेल लगाने में पूरी तरह से नाकाम है। मीडिया से बातचीत के दौरान गीता सिंह ने बताया कि स्कूल में अब तक कुल तीन बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्यवाई नहीं की गयी है। गीता सिंह ने बताया कि चोरी से बचने के लिए सीसीटीवी की जरूरत है, स्कूल के पास पर्याप्त निधि न होने के कारण, सीसीटीवी लगाने के लिए विभाग को पत्र लिखकर सूचना दी गयी है। ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। अब देखना है कि चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस द्वारा क्या इंतजाम किये जाते हैं।