शोषित वंचित जन जागरण सम्मेलन मे बोले ओमप्रकाश राजभर राजनीति करना कोई हमने सीखे
Category Political
Publish Date: 28-11-2024
शोषित वंचित जन जागरण सम्मेलन मे बोले ओमप्रकाश राजभर राजनीति करना कोई हमने सीखे
अहरौला। गुरुवार को अतरौलिया विधानसभा के बहेरा ग्राम सभा में भागीदारी पार्टी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रममें मुख्य अतिथि के रूपमें पहुंचे पंचायती राज के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी तारीफ में खूब कसीदे पढ़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा पत्रकारों का डिबेट बिना ओमप्रकाशराजभर का नाम लिए नहीं होता सैर पढा की "खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी राजा क्या है" कहां की इसका जीता-जागता उदाहरण ओम प्रकाश राजभर है 2022 में किसी अन्य पार्टी के साथ चुनाव लाडा लेकिन हमारी मजबूती और ताकत देखकर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को ओमप्रकाश राजभर को बुलाकर पूछना पड़ा बता तेरी राजा क्या है आज ओमप्रकाश कैबिनेट मंत्री हैं कहां की "बिनमांगे मांगे मोती मिलता है मांगे पर भीख नही मिलती" कहां की हमारी ताकत का उदाहरण है कि अभी प्रदेश के मुख्यमंत्री हमको बुलाया और 22 मिनट तक बात किये और कहां की ओमप्रकाश नेता जो धरातल पर काम करते हैं आपका संगठन नेतृत्व काबिले तारीफ है आप धन्य है आगे कहां कि भाजपा में ओमप्रकाश राजभर के संगठन और काम करने की क्षमता की चर्चा है कहां की हम भारतीय जनता पार्टी के गुलाम नहीं है हम भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी हैं वह हमारा सहयोग कर रही है हम उसका सहयोग कर रहे हैं कहांकी आजादी के 77 साल बीत चुके हैं लेकिन वंचित शोषित समाज को आज भी केवल वोट के लिए प्रयोगकिया जाता है आज हम उनकी भागीदारी मांगने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं कहां की देश का पिछड़ा वर्ग शोषित वंचित सिर्फ लोगों की जेब में वोट बनकर पड़ा हुआ है अब हमें जागना होगा भागीदारी की लड़ाई भागीदारी पार्टी के साथ मजबूती से लडना है देश के कुछ लोग अपना शोषित, वंचितों को वोटबैंक समझते हैं और प्रयोग करनेके बाद उनको छोड़ देतेहैं कहांकी ओमप्रकाश राजभर जातीय गणना कराके दम लेगा इसके लिए चाहे कितनी लडाई लड़नी पड़े शिक्षा स्वास्थ्य मे हम अपना हक लेकर रहेंगे कहां की शोषित वंचित अपनी पढ़ी-लिखी बहू बेटियों को राजनीति में उतारे और देश के संसद और विधानसभा में नेतृत्व करें कहां की एक कुत्ता कई कुत्तों पर भारी पड़ता है जब वह पीछे मुड़कर सिर्फ कुत्तों के झुंड को देखकर गुर्राता है तो अपनी ताकत बानो कहां की नेता वोट मांगने आ जाते हैं लेकिन सरकार की योजनाओंको नहीं बताते बताया कि 1 साल बीतते बीतते गांव के ग्राम पंचायत पर 224 योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी कहाकि हमने अपने विभाग के अधिकारियों की फौज को जमीन पर उतार दियाहै सप्ताह भर गांव में चौपाल लगाने का काम करेंगे और समस्याओं के निपटारा का भी जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा कहां ओ पावर टी योजना पर सर्वे चल रहा है हर गांव से 25 लोगों को पात्रता के हिसाब से चयन किया जायेगा जिन्हें हर तरह की योजना से आच्छादित किया जाएगा जिसका सर्वे का काम चल रहा है और इसमें अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचारकरेगा तो उसे तुरंत इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंदप्रजापति, भागीदारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोकप्रजापति, पूर्वदर्जा प्राप्त मंत्री महेश चंद्रा, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी कन्हैया निषाद ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन भागीदारी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हरीबदन प्रजापति ने किया इस मौके पर नरेंद्र नाथ उपाध्याय, कुलदीप राजभर आदि लोग मौजूद रहे।