अहरौला में चलाया गया प्लास्टिक हटाओ अभियान, लोगों को किया गया जागरूक
Category Gaon-Dehat
Publish Date: 29-11-2024
चलाया गया प्लास्टिक हटाओ अभियान
सम्बाद सुत्र अहरौला आजमगढ़ आज दिन शुक्रवार को विकासखंड कोयलसा पर खंड विकास अधिकारी सागर सिंह और सहायक विकास अधिकारी पंचायत अमरजीत सिंह ने विकास खंड के सभागार में सभी सफाई कर्मचारियों के साथ एक बैठक की जिसमें दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि हर सार्वजनिक स्थानों सड़क सीसी चकरोड स्कूल ब्लॉक परिसर आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत भवन अतिरिक्त कक्ष एनम सेंटर के अगल-बगल कहीं भी गांव के अंदर प्लास्टिक दिखाई नहीं देना चाहिए हर सफाई कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपनी ड्यूटी सही रूप से निभाते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गांव को पूरी तरीके से प्लास्टिक मुक्त करना है और कहीं भी प्लास्टिक दिखाई नहीं देना चाहिए अगर दिखता है तो रोज सफाई कर्मचारी उसे इकट्ठा करके बोरी में भरकर कुडा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र तक पहुंचाएंगे और वही उसका निस्तारण करेंगे इसके साथ कहीं भी खुले में शौच करते हुए व्यक्ति पाया गया अगर वह शौचालय का लाभ ले चुका है तो उसके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी गांव को साफ और स्वच्छ करने के लिए हर ग्राम सभाओं में आई ई रिक्शा कूड़ा वाहन गांव के अंदर चलाकर गलीमोहल्लों से डोर टु डोर कूड़ा कलेक्शन करने की प्रक्रिया को अपनाए और गांव को साफ और स्वच्छ रखने में गांव के लोगों को जागरूक करें और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाएं तभी जाकर हम गांव से प्लास्टिक मुक्त गांव बना पाएंगे यह अभियान क्षेत्र के धंधारी, मुखलिसपुर, जलालपुर जगन पट्टी, भेदौरा, गौरा हल्दी, लहटाकमाल आदि दर्जनों गांव में एडियो पंचायत अमरजीत सिंह के निर्देशमें प्लास्टिक निवारण अभियान चलाया गया यह अभियान 28 से 29 तक चलाया गया