बूढ़नपुर के उद्योग विद्यालय इंटर कालेज कोयलसा पर युवा कल्याण प्रादेशिक विभाग द्वारा खेल कूद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Category Gaon-Dehat
Publish Date: 03-12-2024
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ द्वारा तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित किया गया जिसमे सीनियर वर्ग कबड्डी बालक वर्ग में अतरौलिया प्रथम कोयलसा द्वितीय जूनियर बालक वर्ग में अतरौलिया प्रथम सब जूनियर बालक वर्ग में अतरौलिया प्रथम वॉलीबाल सीनियर बालक वर्ग में अतरौलिया प्रथम जूनियर बालक वर्ग में अतरौलिया प्रथम सब जूनियर बालक वर्ग में अतरौलिया प्रथम जूनियर वर्ग बालिका वर्ग में अहरौला विजेता रही।क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कोयलसा अनीश कुमार मौर्य ने सकुशल संपन्न हुआ जिसमें अपने कर्मचारियों और सहयोगीओ का धन्यवाद किया इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अहरौला भारत शुभम शाहू मुन्ना प्रमोद रणजीत राजभर पप्पू दूबे मुनीर सहित मौजूद रहे।