कप्तानगंजः शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार आजमगढ़,
Category Crime
Publish Date: 16-12-2024
कप्तानगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।वादी ने 27 अगस्त 2024 को थाना कप्तानगंज में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी बेचू राजभर (पुत्र घुरबीन राजभर) उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जब पीड़ित परिवार आरोपी के घर इस बारे में पूछताछ करने पहुंचा तो आरोपी के परिवार वालों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस पर थाना कप्तानगंज में मु0अ0सं0- 270/24 धारा 87/137(2)/351(2)/352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। इसके आधार पर धारा 69 बीएनएस की भी बढ़ोत्तरी की गई।थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द अपनी टीम के साथ अभियुक्त की तलाश में जुटे हुए थे। आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को सुबह 10:20 बजे अभियुक्त बेचू राजभर (उम्र 30 वर्ष) को जेहरा पिपरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है।