इनामी बदमाश हुवा गिरफ्तार
Category Crime
Publish Date: 16-12-2024
आज दिनांक 15/12/024 को थाना रानीपुर जनपद मऊ से अपर पुलिस महानिर्देशक UPSTF, क़ानून एवं व्यवस्था श्री मान अमिताभ यश सर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF श्री सुशील घुले सर के कुशल प्रवेक्षण में 50 हजार पुरस्कारित मुजलीम आरिफ उर्फ़ आशिफ तेरे नाम पुत्र ग़ालिब थाना क्षेत्र रानी की सराय जनपद आजमगढ़ से हिरासत में लिया गया। जिसे पुलिस उपाधिक्षक श्री प्रमेश शुक्ल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जावेद आलम व उपनिरक्षक चंद्रप्रकाश मिश्र आरक्षी मुनेन्द्र सिंह मुख्य आरक्षी यसवंत कुमार सिंह के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। जिससे पुरे क्षेत्र में संसनी मची हुई हैं