चोरी की घटनाओं का खुलासा, एक बैटरी बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार
Category Crime
Publish Date: 17-12-2024
आजमगढ़ (अतरौलिया), 17 दिसंबर 2024: थाना अतरौलिया पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई EXIDE कंपनी की बैटरी बरामद की है।ग्राम प्रधान राधा भारती ने 19 मई 2024 को थाना अतरौलिया में तहरीर दी थी कि ग्राम सेल्हरापट्टी में स्थित मिनी सचिवालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने एक इन्वर्टर और दो बड़ी बैटरी चोरी कर ली। इस मामले में पुलिस ने मु0अ0सं0 183/24 धारा 457/380 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया।
इसके बाद 12 जून 2024 को विजय शंकर पाण्डेय निवासी भदेवा ने श्रीराम जानकी मंदिर से दान-पेटी चोरी होने की तहरीर दी, जिस पर मु0अ0सं0 212/24 धारा 457/380 भादवि में मुकदमा दर्ज किया गया।विवेचना के दौरान पुलिस ने अभियुक्त विश्वजीत निषाद पुत्र पांचू निषाद निवासी सेल्हरापट्टी, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ (उम्र 20 वर्ष) का नाम उजागर किया।
आज 17 दिसंबर 2024 को उपनिरीक्षक जफर अयूब मय टीम के साथ अभियुक्त को सेल्हरापट्टी हाइवे के पास से करीब 01:45 बजे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई EXIDE कंपनी की एक बैटरी बरामद की गई।पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया। थाना अतरौलिया पुलिस की इस कार्यवाही की क्षेत्र में सराहना हो रही है।