राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में संदिग्धपरिस्थितियों में मिला छात्राका शव मचा हड़कंप।
Category Crime
Publish Date: 17-12-2024
*...... साजिश एवं सस्पेंस का काकटेल.....*
*रहस्य की चादर में लिपटकर रह गया अंतिका की मौत का राज*
*राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआईकला गांव की घटना*
*बीते शनिवार 14 दिसम्बर को घर से लापता हुई थी इंटरमीडिएट की छात्रा अंतिका*
*14 दिसम्बर को प्रातः अंतिका के पिता संतराम उसकी मां उर्मिला के साथ गये थे आजमगढ़ जहां से शाम को ही आ गये थे वापस घर अंतिका घर पर रह गई थी अकेली जो माता पिता के घर वापस आने पर रही नदारद*
*संतराम एवं उर्मिला ने अंतिका की की काफी खोजबीन लेकिन नहीं मिला कोई सुराग*
*16 दिसम्बर को घर से 300 मीटर की दूरी पर स्थित जलाशय में उतराता मिला अंतिका का शव*
*अपनी पुत्री का जलाशय में उतराता शव देख संतराम व ग्रामीणों ने दी राजेसुल्तानपुर पुलिस को सूचना*
*संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का जलाशय में शव उतराता मिलने की खबर से इलाके में फैली सनसनी*
*पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर भेजा शव विच्छेदन गृह अम्बेडकरनगर*
*छात्रा की नाक से खून बहने एवं हाथ पर नजर आ रहे थे खरोंच के निशान*
*राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तेन्दुआईकला गांव की घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव ने घटना स्थल का लिया था जायजा, मातहतों को दिये थे आवश्यक दिशा-निर्देश*
*राजेसुल्तानपुर पुलिस की माने तो परिजनों की ओर से नहीं दी गई कोई तहरीर, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का कर रही इंतजार, हालांकि मामले को लेकर लोग तरह-तरह की कर रहे चर्चाएं*
*राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासिनी छात्रा से दरिंदगी की वारदात के बाद उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेके जाने एवं राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ही एक गांव निवासिनी युवती के साथ की गई दरिंदगी की वारदात से आहत हो कर युवती द्वारा खुदकुशी कर जान गंवा देने की हृदय विदारक वारदात को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि अब राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ही तेन्दुआईकला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में जलाशय में उतराते मिले लापता बताई जा रही छात्रा के शव ने आम जनमानस को न सिर्फ झकझोर कर रख दिया है वहीं राजेसुल्तानपुर पुलिस की कार्यप्रणाली एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर की पर्यवेक्षण में शिथिलता की भी पोल खोल दिया, फिलहाल छात्रा अंतिका की मौत का राज अभी भी रहस्य की चादर में लिपटा हुआ है और कई अनसुलझे सवाल भी खड़े हो रहे है*