जलालपुर अंबेडकरनगर में झाड़ियां में मिला युवक की लाश,
Category Crime
Publish Date: 18-12-2024
जनपद अंबेडकर नगर जलालपुर क्षेत्र थाना कटका क्षेत्र शहर कमाने गए युवक का शव प्राप्त होने के बाद मच गया कोहराम। प्राप्तजानकारी के अनुसार कटकाथाना क्षेत्र निवासी नरेंद्र गोंड उम्र 32 वर्ष पुत्र कृपालगोड लगभग 6 माह से गाजियाबाद में परिवार के साथ कमाने हेतु गए थे ।और वहारहकर पीओपी का कार्य करते थे जहां युवक रहता था वहां कई किलोमीटर दूर एक झाड़ी में खून से लथपथ पड़ा हुआ शवमिलने पर पुलिस अज्ञात शव को देखकर कब्जे में ले लिया जांच पड़ताल के बाद जब में मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल के जरिए पुलिस द्वारा संपर्क हुआ कि जनपद अंबेडकर नगर का यह युवक है शवगांव में पहुंचते ही मच गया कोहराम। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल