Category Gaon-Dehat
Publish Date: 18-12-2024
बता दे की अंबेडकर नगर जनपद के रुस्तमपुर(गोविंद साहब) बाग में आयोजित स्व0 लालजी सिंह स्मारक चेतक प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रितेश पांडे पूर्व सांसद अंबेडकर नगर ने किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय आयोजन है इस तरह के आयोजन नहीं देखने को मिलते हैं ।यहां दूर-दूर से सैकड़ो की संख्या में घुड़सवार आए हैं जो दिन रात मेहनत करके अपने घोड़े को तैयार करते हैं और देश के प्रत्येक हिस्सों में विजय हासिल करते हैं हालांकि यह परंपरा अब जीवित हो रही है। घुड़सवार देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे घोड़े पानी पर चल रहे हैं बहुत ही अच्छा आयोजन रहा, इस आयोजन के लिए मैं आयोजक को दिल से धन्यवाद देता हूं साथ ही साथ आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
प्रतियोगिता के प्रथम राउंड दो दांत के घोड़े से शुरू हुआ जिसमें गाजीपुर इंद्रपाल के घोड़े तूफान प्रथम , कुशीनगर के रूबी का घोड़ा मंगल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। दूसरे राउंड के मुकाबले में गिरिजिश यादव गोरखपुर का घोड़ा प्रथम, सलाहुद्दीन बिलरियागंज का घोड़ा सूरज दूसरा स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में इंद्रपाल सिंह गाजीपुर के घोड़े तूफान ने प्रथम ,गिरिजेश यादव गोरखपुर के घोड़े ने द्वितीय स्थान हासिल किया । ततपश्चात बड़े घोड़े के प्रथम चक्र में फरहान अहमद मोतीहारी बिहार का घोड़ा उस्मान प्रथम, दूसरे चक्र में विवेका पहलवान बढ़हा विहार का शिकारी बाबा घोड़ा प्रथम, तीसरे चक्र में हरेराम मुखिया बक्सर बिहार का घोड़ा राकेट प्रथम। चौथे चक्र में मुन्ना सिंह बक्सर बिहार का घोड़ा क्रांतिवीर प्रथम रहा। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बढ़हा बिहार निवासी विवेका पहलवान का घोड़ा शिकारी बाबा चालक शंभू प्रथम विजेता रहे। वहीं दूसरे नंबर पर मोतीहारी बिहार निवासी फरहान का घोड़ा उस्मान के चालक मनीष द्वितीय व तीसरे नंबर पर हरे राम मुखिया बक्सर बिहार निवासी चालक मकाउ का घोड़ा रॉकेट रहा। सभी विजेता उपविजेता को मुख्य अतिथि रितेश पांडे द्वारा विजेता कप व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चेतन प्रतियोगिता के आयोजन ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव व शैलेश सिंह पिंकू द्वारा आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालक राजेंद्र सिंह मास्टर तथा मैच रेफरी पप्पू यादव, हरीश यादव ,अमित यादव, राहुल सिंह, हीरा यादव रहे।