गुमशुदा बच्ची की तलाश हुई खत्म।
Category Gaon-Dehat
Publish Date: 19-12-2024
ग्राम- बरहतील ( जगदीशपुर ), जहानागंज आजमगढ़ में एक छोटी बच्ची, ग्रामवासियों को मिली, ये बच्ची थोड़ा डर से सहमी हुई अवस्था में हैं जो कि ना तो अपना नाम एवं ना अपना पता बता पारही हैं। ये बच्ची भीड़ को देखते हुवें डर मुहसूस कर रही हैं, गांव के कुछ नवयुवक और बड़े लोग भी इस बच्ची को लेकर ज्यादा परेशान थे, ये समस्त ग्रामवासी प्रशासन को भूल, पहले इसके परिजनों की खोज में जुट गये। जिससे कुछ देर बाद सम्पर्क शुत्रो से ये पता चला कि, ये बच्ची बगल के गांव मुस्तफ़ाबाद में शादी समारोह में अपने पुरे परिवार के साथ आई थी, ये बच्ची किसी कारण बस भटक- भटकते बरहतील गांव पहुंच गई, इस गांव के कुछ दरियादिल लोगों ने उसके परिवार को खोज निकाला। सुबह 12 बजे के बाद इसके पिता जावेद जी आये और अपनी पुत्री को पा कर बहुत ज्यादा प्रसंचित होकर ग्राम वासियो को धन्यवाद बोलते हुवें अपने बच्ची के साथ अपने घर को प्रस्थान किये।
अब जंता भी अपने मत को रखें, कि समाज में बुराई तो हैं, कुछ दरियादिलीय भी हैं।
🙏🙏🙏🙏🙏