हैंडपंप चोरी मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
Category Crime
Publish Date: 19-12-2024
आजमगढ़, कप्तानगंज (18 दिसंबर 2024): थाना कप्तानगंज पुलिस ने हैंडपंप चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विकास प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।17 दिसंबर 2024 को ग्राम हिस्सामुद्दीनपुर निवासी आनंद कुमार सिंह ने थाना कप्तानगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि उनके खेत में स्थित हैंडपंप को विकास प्रजापति, पुत्र हरगुन प्रजापति, ने दोपहर 2 बजे चोरी कर लिया। इस आधार पर थाना कप्तानगंज में मुकदमा संख्या 416/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।उपनिरीक्षक रमेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 18 दिसंबर 2024 को आरोपी विकास प्रजापति को कोयलसा मार्ग स्थित जफरामऊ जंगल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किया गया हैंडपंप (इंडिया मार्का) बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 317(2) जोड़ी गई।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया। विवेचना अधिकारी रमेश चंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।थाना प्रभारी ने अपील की है कि ग्रामीण किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके।