*वर्षों से बंद पड़ी साधन सहकारी समिति मकरही का शुरू हुआ संचालन*
*आनंद जायसवाल निदेशक जिला सहकारी बैंक अयोध्या अंबेडकर नगर के प्रयास से हुआ संभव*
*किसानों को डीएपी खाद एवं यूरिया का वितरण कार्य भी कराया आनंद जायसवाल ने शुभारंभ*
*साधन सहकारी समिति मकरही का हुआ है मरम्मत भी कार्य*
*मकरही,धनुकारा,सरफुद्दीनपुर,बरमसापुर, परसौना,सरावां, भीटी,वीरनपुर,सैदपुर लेडुआडीह के किसानों को मिलेगा इसका लाभ*
आलापुर.अम्बेडकरनगर.जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अयोध्या /अम्बेडकर नगर के निदेशक आनन्द जायसवाल के अथक प्रयास से कई वर्षों से बन्द पड़ी जीर्ण शीर्ण अवस्था में साधन सहकारी समिति लिंमिटेड मकरही का जीर्णोधार कराकर पुनः किसान की सेवा के लिए तैयार हुआ।
आज पुनः किसान की सेवा करने के लिये साधन सहकारी समिति लिमिटेड मकरही का उद्घाटन सभापति कन्हैयालाल मौर्य के अध्यक्षता में जिला सहकारी बैंक लिंo अयोध्या /अम्बेडकर नगर के निदेशक आनन्द जायसवाल ने फीता काटकर किया किसानों को खाद वितरण का सुभारंभ भी कराया इस दौरान उप सभापति अच्छेलाल गौतम सचिव देवेंद्र यादव संचालक सदस्य सोनू कुमार गौड़,अर्जुन कुमार,रंगीलाल चौहान, मेवालाल मौर्य, रवि मिश्रा, कुन्ती देवी,उषा देवी ग्राम प्रधान मकरही मंशाराम यादव प्रधान सरांवा दिनेश कुमार धनुकारा प्रधान अयोध्या प्रसाद व किसान रणजीत गोस्वामी, शत्रुघ्न सिंह, शिशिर चौरसिया, रामपाल मौर्य, महीप कुमार,बृजराज यादव, गोविन्द जायसवाल, सुनील पाण्डेय उत्तम सिंह,धर्मेंद्र अग्रहरी,राहुल यादव, राधेश्याम पाल, रामवृक्ष यादव, रामप्यारे, विनोद कुमार मौर्य, केदारनाथ, राजेंद्र प्रसाद देवराज मौर्य, राजेन्द्र मौर्य तथा भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।