तहसील दिवस आलापुर सीडीओ अंबेडकर नगर सुनवाई करते हुए 150 प्रार्थना पत्र पड़े 6 का निस्तारण
Category Breaking
Publish Date: 21-12-2024
जनपद अंबेडकर नगर तहसील आलापुर वसुधा सिंह सभागार में सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ इस मौके पर कुल 150 प्रार्थना पत्र आए 6 का तुरंत निस्तारण कर दिया गया, इस मौके पर राजस्व विभाग से लेकर श्रम विभाग मत्स्य विभाग स्वास्थ्य विभाग विकास विभाग पुलिस विभाग विकास विभाग तमाम विभागों के अधिकारी कर्मचारी लेखपाल मौके पर मौजूद रहे बाद में एसडीयम आलापुर की अध्यक्षता में कानूगो एवं लेखपालों की बैठक कर एसडीयम ने सभी लेखपालों कानूगौको कड़ा निर्देश दिया की तहसील दिवस 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण हो जाना चाहिए, एवं कंबल वितरण एवं अलाव वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, विशेष सूत्रों से पता चला है कि लगभग 1600 कंबल तहसील आलापुर में वितरण हेतु आए हुए हैं जिसमें 181 कंबल का वितरण मात्रा हुआ है कंबल वितरण में शिथिलता होने के कारण क्या दिखाई पड़ रहा है। संवाददाता रामू गोंड की रिपोर्ट