प्रीमियर हॉस्पिटल का उद्घाटन नेवरी बाजार में।
Category Breaking
Publish Date: 21-12-2024
*न्यौरी अंबेडकरनगर* मां की दुआ कभी खाली नहीं जाती क्योंकि मां की दुआओं को ऊपर वाला भी नहीं talta मां से बड़ा कोई दुनिया में नहीं होता मेरी मां की दुआओं का ही अशर है कि मैं आज इस मुकाम पर पहुंचकर अपने क्षेत्र वासियों जनपद वासियों तथा देशवासियों की सेवा कर रहा हूं उक्त बातें प्रीमियर हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ चिकित्सक एवं सर्जन डॉक्टर मोहम्मद राशिद ने कही।
प्राप्त विवरण के अनुसार जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के न्यौरी बाजार में प्रीमियर हॉस्पिटल का उद्घाटन डॉ मोहम्मद राशिद की मां के द्वारा फीता काट कर किया गया। उद्घाटन करने के उपरांत मां ने डॉक्टर मोहम्मद राशिद को हिदायत देते हुए कहा कि आप के डॉक्टरी पेशे के सभी लोग भगवान का दर्जा देते हैं इसलिए आप मरीजों के साथ नरम दिली से पेश आए तथा समाज के निर्धन और बेसहारा इंसानों का सहारा बने पैसे के अभाव के कारण किसी भी मरीज का इलाज ना रुके ऐसा आपका प्रयास हमेशा रहना चाहिए आप दूसरों की मदद करेंगे तो ऊपर वाला भी आपकी मदद करते हुए और बुलंदियों की तरफ ले जाएंगे डॉक्टर साहब की वालिदा ने उद्घाटन के मौके पर अपने बेटे को दुआओं से खूब नवाजा।
डॉ मोहम्मद राशिद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रीमियर हॉस्पिटल अपने गांव न्यौरी में ही खोलने का मेरा मकसद लोगों की खिदमत करना है क्योंकि मेरे गांव से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर आजमगढ़ तथा लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर अंबेडकरनगर में ही लोगों को इलाज के लिए जाना पड़ता था कभी-कभी एक्सीडेंट से गंभीर चोटे आने पर उनको अच्छा इलाज नहीं मिल पाता था अच्छे इलाज के लिए उनको आजमगढ़ जाना पड़ता था कभी-कभी आजमगढ़ जाते-जाते रास्ते में ही मरीज के मृत्यु हो जाती थी। प्रीमीयर हॉस्पिटल चिकित्सा संबंधी सुविधाओं से लैस है यहां पर मेरे साथ-साथ अन्य विभागों के उच्च कोटि के डॉक्टर रहकर लोगों की सेवा करने का प्रयास करेंगे।
उद्घाटन समारोह में डॉक्टर तेज बहादुर सिंह, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता,डॉ मोहम्मद असबाब, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाअध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,डॉ रणविजय सिंह, पूर्व प्रधान कदीर आलम, व्यापार मंडल संरक्षक जितेंद्र सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनीस मसूदी, वरिष्ठ व्यापारी सत्य गोपाल, वरिष्ठ सपा नेता शमशाद फारुकी, सपा नेता सैयद इंतखाब आलम, मॉडर्न पब्लिक स्कूल मैनेजर आसिफ फारुकी सहित क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।