अंबेडकर नगर जिले में मनरेगा में धांधली का मामला प्रकाश में आया जहांगीरगंज क्षेत्र में।
Category Breaking
Publish Date: 22-12-2024
*मनरेगा योजना में किए गए महा-लूट की नहीं हो पा रही जांँच!!*। तमाम आरोपों के जरिए घोटालों के घेरे में आया रामनगर विकास खण्ड का चर्चित गांँव इस बात की ताईद कर रहा है कि ग्राम पंचायत स्तर से जो भी भ्रष्टाचार की सीढ़ी शुरू होती है उसका पहला पायदान जॉब कार्ड में भारी घपला ही है।यहांँ महात्मा गांँधी के नाम से चलायी जा रही मनरेगा योजना लूट एवं घोटाले का अड्डा बन गया है।महा-लूट के मुकम्मल गाथा की सच्चाई सामने लाने के लिए शिकायतें दर शिकायतें हो रही है लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस पर अमल नहीं कर रहा है।ऐसे में कागजों पर की गयी बाजीगरी प्रकाशित नहीं हो पा रही।चर्चित गांँव का हाल यह है कि मृतकों के नाम से जॉब कार्ड जारी कर यहांँ मनरेगा समेत अन्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं।मृत व्यक्तियों को कागजों पर श्रमिक दिखाकर उनके नाम के लाखों का भुगतान उठाया जा रहा है।इस खेल में छोटे से लेकर विकासखंड का हर जिम्मेदार पूरी तरह संलिप्त हैं!✍️