करोड़ों रुपए का भवन बनकर तैयार जहांगीरगंज नगर पंचायत।
Category Breaking
Publish Date: 22-12-2024
जहांगीरगंज नगर पंचायत का भवन बनकर तैयार, जो जर्जर भवन में रहने के लिए तैयार, करोड़ों की लगात से बना भवन तैयार।।,जिलाधिकारी, अम्बेडकरनगर
नगरपंचायत जहांगीरगंज नवनिर्मित भवन सभी सुविधाओं से सुसज्जित होकर तैयार है. वर्तमान कार्यालय जो पुराना पंचायत भवन था काफी जीर्णशीर्ण अवस्था में है और पर्याप्त जगह भी नहीं है, कर्मचारियों एवं अन्य लोगों को अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ता है, पंचायत अध्यक्ष को भी बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है ज्ञात हो कि कार्यालय स्थान्तरण एवं कर्मचारियों के वेतन को लेकर नगर पंचायत प्रतिनिधि और अधिशासी अधिकारी के मध्य विवाद हुआ था जिसमे अधिशासी अधिकारी द्वारा फर्जी रिपोर्ट लिखाई गई थी जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. इह विवाद के मूल कारणों में महत्व कारण कार्यालय का स्थान्तरण न होना हैं इसलिए नगरपंचायत कार्यालय को जनहित में अपने नवनिर्मित भवन में अविलंब स्थान्तरित करने का आदेश दिया जाय.