व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ (एएचटी) की मासिक
समीक्षा बैठक
आज़मगढ़ । थाना कोतवाली
Category State-City
Publish Date: 21-03-2024
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ (एएचटी) की मासिक
समीक्षा बैठक
आज़मगढ़ । थाना कोतवाली परिसर में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ अभयराज मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली आजमगढ़ शशिमौली पाण्डेय की अध्यक्षता में व्यापारी बंधु, पेट्रोल पम्प एवं बैंक मित्रों/माइक्रों फाइनेन्स कर्मियों/होटल मालिको को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा–निर्देश दिया गया । चर्चा के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा बताया गया कि सभी व्यापारी बन्धु अपने अपने दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगायें तथा नरौली पुल व शारदा पुल पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था कराने व होली के दृष्टीगत शहर क्षेत्र में साफ – सफाई कराने हेतु नगर पालिका के चेयमैन को अवगत कराया गया । आगामी चुनाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश के क्रम में बताया गया कि 50000/- से अधिक रूपये कैश लेकर न चले यदि लेकर चलते है तो उसका व्यौरा रखें। अपने निजी वाहनों में कालीफिल्म, झण्डा हूटर आदि का प्रयोग न करें। अगर आवश्यकता पड़े तो पुलिस की मदद अवश्य लें। उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा होलिका दहन व होली के दृष्टीगत पर्याप्त सुरक्षी बल मुहैया कराने हेतु अवगत कराया गया इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा पर्याप्त पुलिस बल लगाकर होली, रमजान, नवरात्र व ईद का त्योहार सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आश्वासन दिया गया । प्रभारी निरीक्षक द्वारा व्यापारी संवर्ग से भी सहयोग की अपेक्षा की गयी।
उक्त बैठक में प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी अभयराज मिश्रा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशशिमौली पाण्डेय व समस्त अधि0/कर्मचारीगण जनपद के प्रदेश व्यापार मण्डल अध्यक्ष, अध्यक्ष जिला,बैंक मित्र, सर्ऱाफा व्यापारी व्यापार मण्डल व अन्य व्यापारी बन्धु मौजूद रहे ।