अंबेडकर नगर अन्नावा बाजार में शोक सभा का आयोजन हुआ।
Category State-City
Publish Date: 22-03-2024
*दुखद समाचार 😭😭😭*
_अम्बेडकरनगर जनपद के विकास खण्ड कटेहरी अन्तर्गत ग्राम पंचायत रासलपारा के निवासी गोंड धुरिया समाज के अग्रणी समाज सचेतक , समाज को रास्ता दिखाने वाले,रामसंवारे धुरिया के सगे भाई रामसरन धुरिया का आज अचानक हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। वहीं परबड़ा देव उनकी आत्मा को शांति के लिए अनावा बाजार में बैठक एवं शोक सभा का आयोजन किया गया वहीं पर तमाम लोग गोंड धुरिया समाज के लोग इकट्ठा रहे और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए लोगों ने मौन रखा लोगों ने भगवान से प्रार्थना की इस अपार दुख को सहन करने की परिवार जनों को सहन शक्ति प्रदान करें।_इस मौके पर गोंड धुरिया समाज के सचेतक तमाम लोग उपस्थित रहे फैजाबाद सुल्तानपुर अंबेडकर नगर आजमगढ़ संत कबीर नगर के जिलों के लोग।
_*ओम् शान्ति शान्ति शान्ति: जनपद अंबेडकर नगर से संवाददाता रामू गोंडकी रिपोर्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी।*_