मंटन वर्मा ने दी बैरिया वासियों को ईद की बधाई
Category Dharm
Publish Date: 11-04-2024
बलिया। आपसी भाईचारे का त्योहार ईद गुरुवार को हर्षोल्लास के संग मनाया गया। बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन ने ईद के पावन अवसर पर बैरिया नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से गले मिल ईद की शुभकमनाएं दी। सुबह करीब नौ बजे वे बैरिया स्थित मस्जिद पर पहुंच लोगों से मिल बधाईयां दी। इस अवसर पर मंटन वर्मा ने कहा कि जनपद में बैरिया की अपनी एक अलग पहचान है। यहां की सभ्यता व संस्कृति लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। यहां सभी धर्म के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में उत्साहित हो श्रद्धा पूर्वक भाग लेते हैं। ईद भी उन्हीं त्योहारों में से एक है जिसे सभी जाति व धर्मों के लोग हर्षोल्लास के संग मनाते हैं। मुस्लिमों का यह त्योहार हमें आपसी भाईचारे व प्रेम का संदेश देती है। हम सबों को इस त्योहार के मुख्य उद्देश्य को नहीं भुलना चाहिए जो हमें आपसी एकता व मानवता की सीख देती है।