शप्त चण्डी महा यज्ञ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
राम का आदर्श अनुकरणीय - गर्गाचार्य
Category Dharm
Publish Date: 17-04-2024
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ब्लाक तहबरपुर में पड़ने वाले ग्राम मुस्लिम पट्टी सेमरी मेंआस्था का केंद्र रहा प्राचीन राम जानकी मंदिर जिसका जीर्णोधार श्रेया ग्रुप के चेयर मैन हेमन्त कुमार राय ने किया । भव्य राम जानकी मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जीर्णोधार के बाद मंदिर परिसर में चल रही शत चंडी महायज्ञ का जहां नवरात्रि के आखिरी दिन विधि-विधान से समापन किया गया। कथावाचक गर्गाचार्य पंडित राकेश शुक्ला द्वारा रामचरित मानस की कथाओं से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। पुरा पंडाल राम कथा में लीन रहा । राम कथा के श्रवण पान से ही दुनिया में में सुख शांति रही रहेगी।राम के आदर्शों पर चलकर देश को नई दिशा मिल सकता है। यज्ञ में 18 अप्रैल को मंदिर की जीर्णोधार कर्ता हेमन्त कुमार राय ,संगीता राय और संगीत क्षेत्र की जानी मानी गायिका ज्योति सिंह और अंशिका सिंह भाग ले रही । जो 18 अप्रैल की शाम श्रेया ग्रुप के चेयर मैन हेमन्त कुमार राय की अध्यक्षता में दो नई भक्ति गीत रिलीज करेगी। क्षेत्र के इस विशाल आयोजन में यह क्षेत्र के लिए पहला मौका होगा जब किसी विशाल मंदिर के भव्य जीर्णोधार के बाद ब्रिदाबन से आए रास लीला और गर्गाचार्य पंडित राकेश शुक्ला द्वारा राम कथा और अंत में विशाल भंडारे के बाद भक्तिमई गीतों से लोगो को आनंदित होने का मौका मिलेगा। मंदिर के महंत शीतला दास और यज्ञाचार्य पंडित अभिषेक उपाध्याय ने क्षेत्र की इस भक्तिमई स्थली राम जानकी मंदिर परिसर में 18 अप्रैल के विशाल भंडारे और शाम को मुख्य यजमान हेमंत कुमार राय द्वारा आयोजित एक भव्य संगीत मई भक्ति गीतों के रिलीज के अवसर पर भाग लेने को लोगो से अपील किया है।