अहरौला के मोदी नगर में धूम धाम से मनी हनुमान जयंती
Category Dharm
Publish Date: 23-04-2024
आजमगढ़। अहरौला क्षेत्र के मोदीनगर रेडहा इच्छा पूर्ति बालाजी हनुमान मंदिर पर मंगलवार को हनुमान जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भजन कीर्तन हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण का किया गया।
कार्यक्रम में गरीब बच्चों को मोदी परिवार द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पानी का बोतल बैग पेंसिल कलम कॉपी किताब और प्रसाद का बच्चों को वितरित किया गया। दूर-दूर से आए भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया ।पूरे क्षेत्र में इस तरह का कार्यक्रम किसी भी हनुमान मंदिर पर नहीं होता है । परंपरा वरसों से चली आ रही है । मोदी परिवार की तरफ से जिसमें मुख्य रूप से इसके संस्थापक रहे फतेहचंद मोदी और उन्हीं के वंशज संजय मोदी, अमित मोदी ,पवन मोदी, गितू मोदी ,गीता देवी मोदी ,अशोक कुमार सोनी, दीपा , गोलू , निर्मला , श्रुति मोदी ,कमल मोदी आदि लोग दिल्ली , कोलकाता , मद्रास से कोई बनारस से चलकर दो दिन पहले ही इस हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान की सेवा में लग जाते हैं ।और उनकी भक्ति में भब्व कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इस कार्यक्रम में में दूर दराज से कई गांव के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।एक उत्सव जैसा माहौल रहा है ।
इस मौके पर क्षेत्र के रामजन्म गुप्ता, अंबिका गुप्ता, अमन अग्रहरि ,नीरज चौरसिया, शकील अहमद, सुहेल अहमद , आदि मौजूद रहे