जहानागंज क्षेत्र के कोल्हूखोर कादीपुर में गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा
Category Dharm
Publish Date: 30-04-2024
आजमगढ़ । जहानागंज क्षेत्र के कोल्हूखोर कादीपुर में बजरंग सेवा समिति व शिव मंदिर समिति के तत्वाधान कलश शोभायात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। सोमवार को कोल्हूखोर कादीपुर में बजरंग सेवा समिति व शिव मंदिर समिति के तत्वाधान में गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हाथी घोड़ा शामिल थे।कलश शोभायात्रा मे महिलाएं अपने सर पर कलश लेकर चल रही थी। साथ में पुरुष झंडा लिए जय कारे लगाते चल रहे थे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बीच जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्ति में हो उठा। भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित होने लगी।
कलश शोभायात्रा यात्रा शिव मंदिर कोल्हूखोर से निकलकर तुलसीपुर, जहानागंज ब्लॉक मोड तथा मवेशी स्थित शिव मंदिर पर होते हुए मुस्तफाबाद पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचा । वहां से दर्शन पूजन के बाद तुलसीपुर में स्थित पोखरे पर पूजन अर्चन के बाद कलश में जल भरकर गांजे बाजे जयकारे के साथ यज्ञ स्थल पहुंचा ।जहां पर पंडित अभिषेक उपाध्याय द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद कलश मंड़प स्थापित कराया गया।
यज्ञ में मथुरा वृंदावन से पधारे स्वामी चित्यप्रकाशानंदगिरि जी महाराज ने कहा कि यज्ञ में साक्षात भगवान विष्णु का स्वरूप है। भगवान विष्णु सर्व व्यापक हैं । कण-कण में व्याप्त हैं। वैसे यज्ञ को प्राचीन परंपरा के साथ किया जाए तो समाज का प्रत्येक वर्ग प्रत्येक समाज प्रत्येक व्यक्ति का यज्ञ में सहभागिता आवश्यक है।मानस वक्ता डॉ मंगल सिंह ने यज्ञ में आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर पुजारी जंग बहादुर चौहान, अनूप चौहान, विजय यादव, रामप्यारे पासवान, वीरेंद्र सिंह, संतोष पाठक ,डाक्टर सुदीप सिंह ,पप्पू सिंह आदि मौजूद रहे