जहानागंज में खण्ड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक आमने-सामने, मामला पुलिस से होकर पहुंचा बीएसए दरबार
Category Education
Publish Date: 01-05-2024
आजमगढ़:जहानागंज में बीईवो और शिक्षक आमने-सामने, मामला पुलिस से होकर पहुंचा बी एस ए दरबार
आजमगढ़ । जहानागंज ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी डॉ कल्पना बुधवार को विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सुबह 7:45 पर शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंदे पहुंची । विद्यालय पर सहायक अध्यापक राम सागर सरोज और अनुचर उपस्थित थे । प्रधानाध्यापक एवं एक सहायक अध्यापिका गांव में बच्चों से संपर्क हेतु गये हुए थे । खंड शिक्षा अधिकारी डा, डॉक्टर कल्पना ने उपस्थिति रजिस्टर मांगा गया । तब तक गांव में से दोनों लोग उपस्थित विद्यालय पर आ गये ।राम सागर सरोज सहायक अध्यापक ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया कि इन लोगों को अनुपस्थित मत करिए। इसी पर खंड शिक्षा अधिकारी गुस्से में आ और अपशब्दों का प्रयोग करते हुई शिक्षक पर बरस पड़ी। और कहा कि बिना पैसा लिए वेतन नहीं लगाऊंगी । पैसा मांगने का विरोध करने पर साथ में आए व्यक्ति से अभिलेख ले चलने के लिए कहा। सहायक अध्यापक राम सागर ने इसका विरोध किया और कहा कि अभिलेख ले जाने से विद्यालय संचालन में बाधा आ जाएगी। आरोप है कि इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ आए व्यक्ति जो उनकी गाड़ी से आया था बिना वजह और अप शब्दों का प्रयोग करने लगा । तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।
इस घटना की जानकारी जैसे ही शिक्षको को लगीं।आग की तरह फैल गयी । सैकड़ो की संख्या में शिक्षक बीआरसी पर एकत्रित हो गए । और शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी की रवैया से आक्रोशित नजर आ रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। सूचना पाते ही मौके उप निरीक्षक बेचू यादव हम राहियों संग पहुंच गये। और मामला को संज्ञान में लेकर लिखित प्रार्थना पत्र दिजिए ।जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कल्पना ने भी थाना पर जाकर प्रार्थना पत्र दिया । और शिक्षक पर दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया। इन दिनों विद्यालयो में कम्पोजिट ग्रांट्स के आलावा चहर दीवारी व अतरिक्त कक्ष आया हुआ।